बाइक से दंपती को लगाई टक्कर, उलाहना देने पर किया चाकू से हमला

Update: 2024-04-18 08:38 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा थाना इलाके में बाइक सवार दंपती को एक अन्य बाइक चालक ने जानबुझकर न केवल टक्कर मारी, बल्कि चाकू से हमला कर साथियों के साथ मिलकर मारपीट भी की। इससे दंपती का रिश्तेदार युवक घायल हो गया। वारदात को लेकर पीडि़त ने शाहपुरा थाने में केस दर्ज करवाया है।

शाहपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मेवदा निवासी दीपेंद्र सिंह पुत्र सुजानसिंह खंगारोत ने थाने में रिपोर्ट दी जिसमें मोहशीन पुत्र कादर खान निवासी देशवाली मोहल्ला व दो-तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इस रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी बाइक से मेवदा से शाहपुरा बाग के पास पहुंचा । उसके आगे अन्य बाइक से उसके मासोसा नाहर सिह व मासीसा जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तेजगति से मोहशीन बाइक लेकर आया और जान बुझकर नाहरसिंह की बाइक को टक्कर मार दी। इसका उलाहना दीपेंद्र सिंह ने आरोपित मोहशीन को दिया तो उसने जेब से चाकू निकाला और परिवादी को जान से मारने की नीयत से वार किया। यह वार नाहर सिंह ने रोका तो चाकू दीपेंद्र सिंह के हाथ पर लगा। आरोपित के साथ दो-तीन अन्य लोग भी थे, जिन्होंने भी परिवादी व मोसा के साथ मारपीट की। राहगीरो ने आकर बीच बचाव किया । परिवादी का आरोप है कि मारपीट करने मे राजु पुत्र कन्हैया लाल धाकड भी था । पुलिस ने इस रिपोर्ट पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Similar News