संकट मोचन हनुमान मंदिर में भजन संध्या में बजी तालिया, नाचे भक्त
अयोध्या भी अपनी काशी भी अपनी ही मथुरा को मत भूलो वो भी सजनी है;
भीलवाड़ा । संकट मोचन हनुमान मंदिर में सोमवार रात हनुमान जयंती की मौके पर भजन संध्या में राम जी और हनुमान जी के भजनों पर भक्त झूमते रहे है।
भजन संध्या की शुरूआते में अतिथियों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। हरियाणा के भजन गायक नरेश सैनी ने मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेगे झूम झूम नाचे हनुमाना...., आज हनुमान जंयती हे अयोध्या भी अपनी काशी भी अपनी ही मथुरा को मत भूलो वो भी सजनी है। आया जन्म दिन अंजनी के लाल का..जयपुर की गायिका कोमल ने मंगल को जन्म मंगल ही करते है इसे कहते ही बजरंग बाला..
भजन संध्या में भाजपा उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी काग्रेस प्रत्याशी डा सीपी जोशी, पूर्व विधायक धीरज गुर्जर बी डी कल्ला , अक्षय त्रिपाठी ,महेश सोनी हेमेंद्र शर्मा भी शामिल हुए। इन अतिथियों का मंदिर की ओर से स्वागत किया गया। जोशी आए तब बिजली भी कुछ पल के लिए बंद हो गई।
..महंत बाबू गिरी ने भजन संध्या में आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।