आधी रात को युवक का कत्ल, आरोपित फरार, तलाश में जुटी 5 टीमें, मांडल थाने का एचएस था मृतक

Update: 2024-04-23 05:07 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन ।  आधी रात को एक हिस्ट्रीशीटर युवक की रंजिश के चलते हत्या कर दी गई। कत्ल के बाद दोनों आरोपित मौके से फरार हो गये। घटना, मांडल थाने के कोलीखेड़ा रेलवे फाटक के पास हुई। प्रथमदृष्टया पुलिस ने मृतक के शरीर पर आई चोटों को देखते हुये आशंका जताई है कि युवक पर लाठियों व चाकू से हमला किया गया और सिर में गंभीर चोट लगने से युवक की मौत हो गई। हालांकि मौत के वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आ पायेंगे। उधर, जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से चार से पांच टीमें गठित की गई है, जो फरार आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कोलीखेड़ा रेलवे फाटक के पास एक युवक गंभीर रूप से घायलावस्था में पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पहले मांडल व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि मृतक कोलीखेड़ा का रहने वाला नारायण 22 पुत्र भैंरू गुर्जर है, जो मांडल थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उन्होंने बताया कि नारायण की मांडल निवासी राकेश सुथार व देवरिया, नीम का खेड़ा निवासी मदनसिंह राजपूत से पुरानी रंजिश थी। माना जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते इन लोगों ने नारायण की हत्या कर दी।

उधर, मंगलवार सुबह जिला अस्पताल की मोर्चरी पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये। परिजनों की मौजूदगी में लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन किया। थाना अधिकारी ने बताया कि लोगों को समझाइश कर शांत करवाते हुये मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान मांडल विधायक उदयलाल भडाणा भी मौजूद थे। बॉडी देखकर प्रथमदृष्टया लगता है कि नारायण के साथ दोनों आरोपितों ने लट्ठ और चाकू से हमला किया। सिर में गंभीर चोट आई। इसी के चलते नारायण की मौत होने की आशंका है। हालांकि मौत के वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आ पायेंगे।

डीएसटी सहित 5 टीमें गठित, आरोपितों की तलाश

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये पुलिस की पांच टीमें गठित की है, जो फरार हत्याआरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इनमें डीएसटी टीम भी शामिल हैं।

सुंदरकांड पाठ में साथ थे मृतक व आरोपित

थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि सोमवार रात मांडल क्षेत्र में नीलकंठ महादेव मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ का आयोजन था। इस सुंदरकांड पाठ में हत्या का शिकार नारायण व आरोपित राकेश व मदन सिंह साथ थे।

आरोपितों पर पहले से दर्ज हैं मुकदमें

नारायण की हत्या के आरोपित राकेश व मदन सिंह के खिलाफ पहले से थाने में मुकदमे दर्ज हैं। इन दोनों के खिलाफ मृतक नारायण के भाई श्यामलाल गुर्जर ने हत्या का केस दर्ज करवाया है।

Similar News