भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल के समर्थन में दिया कुमारी ने किया रोड शो, इससे पहले दूधधारी मंदिर में किये दर्शन
भीलवाडा। बुधवार सुबह बीजेपी प्रदेश महामंत्री और भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वस्त्र नगरी में रोड़ शो किया। रोड़ शो सागानेरी गेट दुधाधारी मंदिर से शुरू होकर स्टेशन चौराहे पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ । यहां दीया कुमारी ने भाजपा को जिताने की अपील की।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी आज सुबह नाथद्वारा से भीलवाड़ा पहुंची और यहां सांगानेरी गेट स्थित दूदाधारी मंदिर में पहुंचकर भगवान के दर्शन किये। बाद में यहीं से रोड शो प्रारंभ हुआ। डीजे के साथ ही खुली जीप में दीया कुमारी, सांसद सुभाष बहेडिय़ा, विधायक अशोक कोठारी, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सवार थे। रोड शो बड़े मंदिर, सर्राफा बाजार, गोल प्याऊ चौराहा होता हुआ रेलवे स्टेशन पहुंचा, रास्ते में जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा और आतिशबाजी की। इस दौरान अनेक स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के नारों से आकाश गुंजायमान कर दिया। भाजपा प्रदेश महामंत्री अग्रवाल ने इस दौरान हलचल से कहा कि कांग्रेस के पास कोई स्टार प्रचारक नहीं है। एक स्टार प्रचारक राहुल भैया है लेकिन उसे कोई बुलाना नहीं चाहता। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि पानी के नाम पर कांग्रेस सफेद झूंठ बोल रही है।
रोड शो के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर दीया कुमारी और दामोदर अग्रवाल ने डॉ.भीमराव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दोनों ने भाजपा को जिताने की अपील भी की।
रोड शो के दौरान नगर विकास न्यास के पूर्व सभापति रामपाल शर्मा, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक जिलाप्रमुख बरजी बाई भील के साथ ही पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं देव तुल्य जनता उपस्थित रही।
बाईपास पर स्वागत
नाथद्वारा से भीलवाड़ा पहुंची उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का पूर्व बाईपास पर उम्मेद सिंह राठौड़ मणिराज सिंह गजराज सिंह आदि ने बुके भेटकर स्वागत किया।