दूसरे चरण में मोदी के चार मंत्रियों का भविष्य दांव पर,, राजस्‍थान में एक निर्दलीय ने बढ़ाई सबकी टेंशन

Update: 2024-04-25 17:59 GMT

लोकसभा के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्‍यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में मतदाता मोदी सरकार में मंत्री और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्‍मत का फैसला भी करेंगे। 

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में कौन-कौन से केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री चुनावी मैदान में हैं...बाड़मेर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी दोबारा चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां कैलाश चौधरी का मुकाबला आरएलपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी से हैं। युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी की वजह से बाड़मेर देश की हॉट सीट बन गई है।


बता दें कि युवा नेता रविंद्र सिंह ने राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान महज नौ दिन में ही भाजपा से बगावत कर दी थी। फिर शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की थी। भाटी के चुनावी मैदान में होने से यहां मुकाबला खासा दिलचस्प हो गया है। कैलाश चौधरी के समर्थन में कंगना रनौत और द ग्रेट खली दिलीप सिंह राणा ने भी प्रचार किया।

जोधपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत यहां से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस ने इस बार राजपूत समाज से नए चेहरे करण सिंह उचियारड़ा को टिकट दिया है तो बसपा ने मंजू मेघवाल पर भरोसा जताया है।

जोधपुर लोकसभा सीट पर हर बार चुनाव में राजपूत मतदाता जीत-हार तय करते आए हैं। इस बार मुकाबला राजपूत बनाम राजपूत हो गया है। ऐसे में राजपूत वोट बंटेंगे और जाट-विश्नोई वोटर निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

Similar News