मतदान केंद्रों पर नजर नहीं आ रही वोटर्स की भीड़
By : भीलवाड़ा हलचल
Update: 2024-04-26 06:50 GMT
भीलवाड़ा संपत माली। लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को सुबह सात बजे मतदान शुरु हुआ। शुरुआत में वोर्टस की भीड़ बूथों पर नजर आई, लेकिन सुबह साढ़े दस बजे बाद वोटर्स की कतार खत्म हो गई।
बता दें कि शहरी क्षेत्र में सुबह सात बजे मतदान शुरु होने के साथ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथ पहुंचने लगे। ऐसे में बूथों पर वोटर्स की कतार नजर आई। लेकिन साढ़े दस बजे बाद यह कतार खत्म हो गई। हलचल टीम ने कलेक्ट्री के पीछे स्थित बूथ, सिंचाई विभाग परिसर, वद्र्धमान स्कूल, महेश स्कूल, मालियों का नोहरा, आमलियों की बारी और राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय माणिक्य नगर बूथों का जायजा लिया, जहां दो से चार वोटर्स ही इन बूथों पर नजर आये। पॉलिंगबूथ सूत्रों का कहना है कि वोटर्स आ तो रहे हैं, लेकिन दो-चार की संख्या में ।