शनि भगवान के मंदिर पर चोरों ने बोला धावा,दानपेटी तोडक़र उड़ाई नकदी

By :  prem kumar
Update: 2024-05-04 09:05 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन।चोरों ने एक बार फिर भगवान के घर को निशाना बनाकर दानपेटी से नकदी चुरा ली। वारदात शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में शनि भगवान के मंदिर पर हुई। इसे लेकर श्रद्धालुओं में रोष है।

मिली जानकारी के अनुसार, श्री बागर के बालाजी विकास समिति अध्यक्ष अश्विनीकुमार पाराशर ने थाने में रिपोर्ट दी कि सुबह बस स्टैंड स्थित बागर के बालाजी मंदिर पर पुजारी आरती व सेवा पूजा करने गये। जहां शनि भगवान के मंदिर के बाहर लगी दानपेटी का ताला व हूक टूटा मिला। उसमें से करीब दस हजार रुपये की नकदी गायब थी। यह दानपात्र एक साल से नहीं खोला गया था। पुलिस ने अश्विनी पाराशर की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। 

Similar News