जयपुर में वारदात-मीट में तेल कम होने को लेकर उपजा विवाद, भीलवाड़ा के युवक की हत्या, पत्नी पर किया हमला

By :  prem kumar
Update: 2024-05-04 12:51 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जयपुर में बनाये गये मीट में तेल कम होने को लेकर उपजे विवाद में दो लोगों ने एक युवक की हत्या कर उसकी पत्नी को घायल कर दिया। दंपती, जयपुर में कमाने-खाने गये थे। उधर, कत्ल के बाद दो में से एक आरोपित एंबुलेंस से युवक का शव और उसकी घायल पत्नी को उनके गांव रामपुरिया ले आया। गंगापुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसका पोस्टमार्टम रविवार सुबह होगा। उधर, मृतक की पत्नी के पर्चा बयान पर पुलिस ने जीरो एफआईआर काटकर जयपुर पुलिस को भिजवायेगी।

गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद ने बीएचएन को बताया कि थाना सर्किल के रामपुरिया निवासी नंदराम 30 पुत्र मेघा बागरिया पिछले दिनों पत्नी कैलाशी देवी के साथ झाडू बैचने जयपुर गया था। ये, दंपती जयपुर के पांच बत्ती इलाके में अपनी ही समाज के राशमी निवासी सोहन पुत्र घीसा बागरिया व गणेश पुत्र घीसा बागरिया के साथ रुके। जहां शुक्रवार को इन दोनों ने नंदराम को शराब पिलाई। इस दौरान कैलाशी ने मीट बनाया। इस मीट में तेल कम होने से आरोपित सोहन बागरिया व गणेश बागरिया नाराज हो गये। इस बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। नाराज आरोपितों ने कैलाशी के सिर में लट्ठ से हमला किया। इससे वह चोटिल हो गई। इसी दौरान बीच-बचाव में आये नंदराम पर भी लट्ठ से हमला किया, जिससे वह भी घायल हो गया। हमले के बाद ये लोग वहीं सो गये। रात करीब तीन बजे नंदराम की मौत हो गई। इसके बाद आरोपितों ने एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस से आरोपित गणेश, घायल कैलाशी व मृतक नंदराम का शव यहां रामपुरिया ले आया। इसके चलते रामपुरिया में इस घटना से बागरिया समाज के लोगों में सनसनी फैल गई। मृतक के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस सूचना पर पुलिस ने रामपुरिया पहुंच कर नंदराम का शव कब्जे में लिया, जिसे गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया, जिसका पोस्टमार्टम रविवार सुबह करवाया जायेगा।

उधर, थाना प्रभारी ने बताया कि कैलाशी बागरिया के पर्चा बयान पर इन दो आरोपितों के खिलाफ जीरो नंबरी एफआईआर काटकर जयपुर पुलिस को भिजवाई जायेगी। 

Similar News