रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी का रोड शो , रामनगरी में भक्तों-समर्थकों की भारी भीड़

Update: 2024-05-05 15:00 GMT
  • whatsapp icon


 राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे हैं. राम मंदिर में उन्होंने रामलला के दर्शन किये. पीएम मोदी ने रामलला की आरती करने के बाद सष्टांग प्रणाम किया.राम मंदिर में पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का मेगा रोड शो शुरू हो चुका है. पीएम मोदी राम मंदिर मेन गेट से राम पथ होते हुए लता मंगेशकर चौक तक जाएंगे. रोड शो के दौरान 75 जगहों पर पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा. रथ पर प्रधानमंत्री के साथ सीएम योगी भी मौजूद हैं. रोड शो के दौरान लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. जगह-जगह पर उनके ऊपर फूलों की बरसात की गई. इस दौरान लोगों ने मोदी-मोदी और जयश्री राम के नारे लगाए.



 

लाइव अपडेट

पीएम मोदी का रोड शो शुरू

पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी का दो किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हुआ। पीएम के साथ रथ में सीएम योगी आदित्यनाथ और लल्लू सिंह मौजूद हैं। सड़क के दोनों किनारे भाजपा समर्थक और लोगों की भारी भीड़ मौजूद है।

 

Full View




 



 

पीएम ने किए रामलला के दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर में गेट नंबर 11 से प्रवेश हुए। उन्होंने रामलला के दरबार में साष्टांग दंडवत किया। इसके बाद पूजा अर्चना कर आरती उतारी। इस दौरान मंदिर में आम भक्त भी मौजूद रहे।

 

एयरपोर्ट से राम मंदिर के लिए पीएम का काफिला रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से राम जन्मभूमि के लिए सड़क मार्ग से उनका काफिला रवाना हुआ। थोड़ी देर में राम मंदिर पहुंचेंगे। रामलला के दरबार में करेंगे दर्शन पूजन। दर्शन पूजन के बाद शुरू होगा रोड शो।

Similar News