कलक्टर ने समर्थन मूल्य खरीद केंद्र का किया औचक निरीक्षण, मशीन से जांची सरसों की नमी

By :  prem kumar
Update: 2024-05-06 09:24 GMT

 भीलवाड़ा । जिला कलक्टर नमित मेहता, उपखंड अधिकारी ए एन सोमनाथ एवं उप रजिस्ट्रार अरविन्द ओझा ने सोमवार को भीलवाड़ा क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि. भीलवाड़ा के समर्थन मूल्य खरीद केंद्र (मिर्ची मंडी) का औचक निरीक्षण किया। दौरान जिला कलक्टर ने मॉश्चर मापी यंत्र से एक किसान की सरसों की नमी (मॉश्चर) की स्वयं जांच की।जाँच में सरसों की नमी मापदण्डों के अनुरूप 8त्न से कम पाई गई।

जिला कलक्टर ने मुख्य व्यवस्थापक सुरेन्द्र सिंह खंगारोत से समर्थन मूल्य खरीद के अंतर्गत किसानों के पंजीयन, टोकन जारी करने, किसानों की कृषि जिंसो की एफ.ए.क्यू., तुलवाई एवं भुगतान संबंधित जानकारी ली।

राजफैड द्वारा भीलवाड़ा समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर चने के कुल 140 टोकन एवं सरसों के 129 टोकन जारी किये गये, केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये चने का स.मू. 5440 एवं सरसों का 5650 रुपए निर्धारित किया गया हैं। 1 अप्रेल 2024 से 5 मई तक सरसों के 129 टोकन में 46 टोकन की 1854 कट्टे (927 क्विं.) तुलवाई की जा चुकी है। इस दौरान जानकारी दी गई कि चने का बाजार भाव स0मू0 से अधिक होने के कारण किसानों द्वारा चना समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर नही लाया जा रहा हैं।जिला कलक्टर ने मौके पर मौजूद किसान मोहन लाल जाट से खरीद केंद्र एवं खरीद संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी चाही गई, जिसका  किसान द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया।

जिला कलक्टर ने मुख्य व्यवस्थापक को निर्देश दिये गये कि कृषि जिंसो की खरीद केंद्र पर आवक अनुसार पर्याप्त मात्रा में तुलवाई कांटो एवं लेबर की व्यवस्था करें। किसानों को खरीद केंद्र पर किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े, इसके लिये पारदर्शी पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं।

Similar News