युवक की मौत को बताया हत्या, चार पर केस दर्ज, गिरफ्तारी, मुआवजा व सरकारी नौकरी के लिए मोर्चरी पर लोगों का आठ घंटे धरना

By :  prem kumar
Update: 2024-05-07 08:47 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। बदनौर थाना इलाके के पीपली का बाडिय़ा क्षेत्र में सोमवार को एक युवक की कुएं में गिरने से मौत के मामले में उस वक्त नया मोड आ गया, जब मृतक के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुये खेत मालिक सहित चार जनों के खिलाफ बदनौर थाने में हत्या का केस दर्ज करवाया।मंगलवार सुबह से बड़ी संख्या में लोग बदनौर अस्पताल की मोर्चरी पर जमा होकर मृतक आश्रितों को मुआवजा, सरकारी नौकरी व हत्या मामले में नामजद लोगों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लोगों से समझाइश की। आठ घंटे चले प्रदर्शन के बाद सहमति बनने पर शव का पोस्टमार्टम हो सका।

बदनौर पुलिस ने बताया कि गिरधरपुरा निवासी रुपलाल गुर्जर के यहां घायलों का खेड़ा निवासी कैलाश 30 पुत्र चौथूराम बलाई पिछले दो-ढाई साल से मजदूरी कर रहा था। रुपलाल के कुएं में गिरने से कैलाश की सोमवार को मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि मोटर खराब होने से कैलाश क्रेन से अंदर उतरा था, जो बाहर आते समय क्रने छिटकने से अंदर जा गिरा और उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया था। इस बीच, सोमवार रात को ही मृतक के काका श्रवण ने कैलाश की मौत को हत्या बताते हुये बदनौर पुलिस को हत्या की रिपोर्ट दी। श्रवण ने खेत मालिक रुपलाल गुर्जर, ठेकेदार अशोक जाट, भवानी शंकर सहित चार जनों को आरोपित बनाया। श्रवण ने इन लोगों पर कैलाश को मारकर कुएं में गिराने का आरोप लगाया। बदनौर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया।

इस बीच, मंगलवार सुबह पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने बदनौर अस्पताल गई। इस दौरान बड़ी संख्या में मृतक के परिजन व समाज के लोग मोर्चरी पर जमा होकर धरने पर बैठ गये। ये लोग मृतक आश्रितों को 50 लाख रुपये का मुआवजा, एक परिजन को सरकारी नौकरी व नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि जब तक मांगे नहीं मान ली जाती, वे न तो शव का पोस्टमार्टम करवायेंगे और न ही शव लेंगे। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश की। करीब आठ घंटे चले प्रदर्शन के बाद शाम को एसडीएम ने सरकारी योजना के लाभ का आश्वासन दिया। इसके बाद सहमति बनने पर शव का पोस्टमार्टम हो सका। 

Similar News