रिफंड अप्रूव हो गया है'...ये मैसेज देखकर खुश न हो, लग सकती है चपत

Update: 2024-07-18 19:30 GMT

आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, लोग रिटर्न भी फाइल करते जा रहे हैं। हालांकि, इसके साथ ही लोगों को अब उनके रिफंड का भी इंतजार है, लेकिन इसी का फायदा उठाकर साइबर ठग टैक्सपेयर्स का अकाउंट खाली कर सकते हैं।


31 जुलाई रिटर्न भरने की आखिरी तारीख

आयकर विभाग ने भी इसके लिए सतर्क किया है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। ऐसे में सभी टैक्सपेयर्स जल्द से जल्द ITR भरकर अपने कटे हुए टीडीएस का रिफंड पाना चाहते हैं, लेकिन रिफंड का इंतजार कर रहे लोगों पर साइबर क्राइम करने वालों की पैनी नजर है। धोखाधड़ी करने वाले इन्हें निशाना भी बना रहे हैं।इसके लिए आयकर विभाग ने एक चेतावनी भी जारी की है, जिसमें रिफंड को लेकर मांगी गई किसी भी तरह की गोपनीय जनाकारी साझा न करने के लिए अपील की है।

कैसे बचें

जब भी संदेह हो तो किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करें. विभाग द्वारा ऐसी कोई लिंक नहीं भेजी जा रही. आपका इनकम टैक्स रिफंड आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता है. किसी भी प्रकार के ओटीपी को शेयर करने से पहले उससे संबंधित सन्देश को अच्छे से पढ़ें.

Similar News