TRAI के एक्शन का असर: बिना डेटा वाला प्लान 210 रूपये तक हुआ सस्ता
टेलीकॉम कंपनियों Airtel, BSNL, Jio और Vodafone Idea को फीचर फोन यूजर्स के लिए बिना डेटा वाले दो प्लान पेश किए थे। TRAI ने कंपनियों द्वारा लॉन्च किए गए प्लान की स्क्रूटनी करने के बात कही थी। ट्राई की सख्ती के बाद कंपनियों ने अपने प्लान को सस्ता कर दिया है। बिना डेटा वाले मोबाइल प्लान ₹210 तक सस्ते, हो गए हे।
84 दिन वाला प्लान
Airtel - एयरटेल के 84 दिन वाले में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 900 फ्री SMS का लाभ दिया जाता है। इस प्लान की कीमत 469 रुपये है।
Jio - जियो के 84 दिन वाले में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1,000 फ्री SMS का लाभ दिया जाता है। इस प्लान की कीमत 448 रुपये है।
Vodafone Idea - Vi के 84 दिन वाले में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 900 फ्री SMS का लाभ दिया जाता है। इस प्लान की कीमत 470 रुपये है।
BSNL - सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए 439 रुपये में वॉइस ओनली प्लान ऑफर कर रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 फ्री SMS दिया जा रहा है।
365 दिन वाला प्लान
Airtel - एयरटेल के साल भर चलने वाले प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3600 फ्री SMS का लाभ दिया जाता है। यह प्लान 1,849 रुपये की कीमत में आता है।
Jio - जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3600 फ्री SMS का लाभ दिया जाता है। जियो का प्लान 1,748 रुपये में आता है।
BSNL के पास 365 दिन वाला कोई वॉइस ओनली प्लान नहीं है। कंपनी 1,198 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रही है
Vodafone Idea - Vi के 365 दिन वाले में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3600 फ्री SMS का लाभ दिया जाता है। इस प्लान की कीमत 1,849 रुपये है।