सबसे सस्ता रिचार्ज!: बीएसएन लाया 599 में डेली 3GB डेटा वाला प्लान,वो भी 84 दिन के लिए

भीलवाड़ा एक बार फिर बीएसएनएल लोगो के दिलो पर राज करने लगा हे सस्ते प्लान से लोग अब फिर से बीएसएनएल का साथ पकड़ने लगे हे ,अब बीएसएनएल ने 84 दिनों की वैधता वाला एक बेहद किफायती प्रीपेड प्लान लेकर आया है, जिसे बाजार में मौजूद सबसे बेहतर प्लानों में से एक माना जा रहा है. इस प्लान की खास बात है कि इसमें कीमत के मुकाबले भरपूर FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) डेटा दिया जा रहा है. जहां अन्य टेलीकॉम कंपनियां 84 दिनों की वैधता के साथ सिर्फ 1.5GB प्रतिदिन डेटा वाले प्लान को ₹599 से अधिक कीमत पर पेश कर रही हैं, वहीं बीएसएनएल ने भारतीय ग्राहकों की जेब का ख्याल रखते हुए महज इतने में 3GB प्रतिदिन डेटा वाला प्लान उपलब्ध कराया है.
599 वाला प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड का ₹599 प्रीपेड प्लान एक बार फिर ग्राहकों के बीच चर्चा में है. इस प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 3GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है. प्लान की वैधता 84 दिनों की है, यानी कुल मिलाकर यूजर्स को 252GB डेटा मिलता है.
यह प्लान बीएसएनएल के ‘वॉयस वाउचर’ सेक्शन के तहत पूरे भारत में उपलब्ध है और लंबे समय से सक्रिय है. गौरतलब है कि बीएसएनएल ने इस प्लान को कुछ साल पहले ‘वर्क फ्रॉम होम’ प्लान के तौर पर पेश किया था, जो अब भी कई ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बना हुआ है.
अगर आप चाहते हैं कि BSNL 4G में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिले तो इसके लिए आपको सिम को 5G स्मार्टफोन में इस्तेमाल करना होगा। BSNL के पास मौजूद 700MHz फ्रिक्वेंसी वाला बैंड 5G के लिए पूरी तरह से अनुकूल है। ऐसे में 5G स्मार्टफोन में आपको BSNL की सिम पर अच्छी खासी नेटवर्क कनेक्टिविटी और इंटरनेट स्पीड दोनों ही मिल जाएगी।
स्मार्टफोन की सेटिंग में करें ये बदलाव
अगर आप BSNL 4G से हाई स्पीड कनेक्टिविटी चाहते हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में भी कुछ बदलाव करने करने की जरूरत है।
सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।
अब आपको नेटवर्क एंड इंटरनेट के ऑप्शन पर जाना होगा।
अब आपको सिम कार्ड के ऑप्शन पर जाना होगा।
अगर आपके फोन में दो सिम कार्ड हैं तो आपको अपना सिम सेलेक्ट करना होगा।
जैसे ही आप BSNL की सिम को टैप करके आगे बढ़ेंगे आपको कुछ नेटवर्क के ऑप्शन्स मिल जाएंगे।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए आपको 5G/4G/LTE के मोड को सेलेक्ट करना होगा।