जियो कर्मचारियों ने प्रदेश में दिया स्वच्छता का संदेश

By :  vijay
Update: 2024-10-01 11:42 GMT
जियो कर्मचारियों ने प्रदेश में दिया स्वच्छता का संदेश
  • whatsapp icon

जयपुर: रिलायंस फाउंडेशन की ओर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जयपुर समेत राजस्थान के विभिन्न शहरों में स्थित रिलायंस जियो के कार्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत जियो के कर्मचारियों ने एकजुट होकर कार्यालय परिसरों और उनके आसपास के क्षेत्रों में सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान का उद्देश्य कर्मचारियों और आम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस अभियान में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने शामिल होकर अपनी भागीदारी दिखाई और लोगों को कचरा न फैलाने और सफाई को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की भी अपील की। 

Similar News