चना दाल 70 रुपये प्रति किलो

By :  vijay
Update: 2024-10-23 13:38 GMT

आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार कई खाद्य उत्पाद को सस्ते कीमत पर भारत ब्रांड के तौर पर बेच रही है. अब सरकार ने चना दाल को भारत ब्रांड के तौर पर बेचने का निर्णय लिया है. उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने बुधवार को एनसीसीएफ, नेफेड और केंद्रीय भंडार की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली-एनसीआर में भारत चना दाल चरण-दो की खुदरा बिक्री को शुरू किया. चना दाल की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार ने बफर स्टॉक से तीन लाख टन चना दाल 70 रुपये प्रति किलो और साबुत चना 58 रुपये प्रति किलो बेचने का फैसला लिया है. सरकार ने चने के अलावा भारत ब्रांड के तहत मूंग और मसूर दालों को भी शामिल किया है. भारत मूंग दाल 107 रुपये प्रति किलो, भारत मूंग साबुत 93 रुपये प्रति किलो और भारत मसूर दाल 89 रुपये प्रति किलो के दर से बेच रही है. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इस पहल से उपभोक्ताओं को सस्ती कीमत पर जरूरी खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध है. भारत ब्रांड के तहत चावल, आटा, दाल और प्याज जैसी बुनियादी खाद्य पदार्थों की खुदरा बिक्री मूल्यों को नियंत्रित करने में काफी मदद मिली है. 

Similar News