गुरु जी पर बलात्कार का आरोप लगा, लाखों रुपए वसूलते छात्रा ,उसकी मां और दलाल गिरफ्तार

Update: 2024-10-27 02:20 GMT

 

खबर धौलपुर से हे जहां एक छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर बलात्कार का आरोप लगा ब्लैकमेल का पुरा लख रुपए से अधिक की राशि वसूल ली लेकिन बैंक में जमा कराते समय पुलिस ने छात्रा उसकी मां और एक दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर हनी ट्रप के इस मामले का खुलासा कर दिया ।

 धौलपुर कोतवाली थाना पुलिसके अनुसार पीड़ित शिक्षक वरिष्ठ अध्यापक के रूपमें कार्यरत हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश में पीड़ित शिक्षक द्वारा गरीब छात्र-छात्राओं को फिजिक्स पढ़ाने के लिए घर पर एक निशुल्क कोचिंग संचालित की गई थी। जिसमें आरोपी छात्रा भी पढ़ने आती थी। इस दौरान आरोपी छात्रा और उसकी माँ शिक्षक को रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी और बीते दिनों रेप का एक मुकदमा भी दर्ज कराया। दोनों पक्षों के बीच रुपए के लेन-देन को लेकर समझौता भी हो गया। वसूली की रकम लेकर आरोपी छात्रा, अपनी माँ और दलाल के साथ एक बैंक में रुपयों को डिपॉजिट कराने पहुंची थी। तभी पुलिस ने बैंक से तीनों को वसूली की रकम सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

 

Similar News