चाकू से गला रेत की वृद्ध की हत्या के आरोपी बरी

Update: 2025-04-19 17:23 GMT


गंगापुर .निकटवर्ती गठीला गांव के निकट खेत पर करीब 9 वर्ष पूर्व दिवार निमार्ण का कार्य कर रहे वृद्ध चम्पालाल पुत्र गगांराम कुमावत   की चाकू से गला रेत करके व हत्या कर ने के  6 आरोपीयों को  शनिवार अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश गंगापुर   ने  संदेह का लाभ देकर दोष मुक्त कर दिया। 

दिनांक 19 मई 2016 को गठीला गांव के निकट खेत पर दिवार निमार्ण का कार्य कर रहे वृद्ध की चाकू से गला रित करके व शरीर पर 10 जगह चाकुओं से वार करके दर्दनाक हाल्या कर दी और मामले को लूट का रूप देने के लिए रक्तरंजीत शव को मुख्य राजमार्ग के निकट डाल करके आरोपी भाग छूटे। सांथ 7 बजे हुई घटना की खबर आग की तरहा क्षेत्र में फैल गई और गांव में सन्नष्टा छा गया, वृद्ध की हत्या से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।

 

Similar News