पति को देखते ही होटल की छत से यूं कूदकर भागी महिला, पकड़ लिया गया प्रेमी
शहर के छपरौली रोड पर एक होटल से प्रेमी के साथ कूदने वाली महिला के मामले में पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की है। पुलिस ने महिला के प्रेमी और होटल संचालक का शांति भंग में चालान किया है। वहीं, पति ने पत्नी और उसके प्रेमी से अपनी हत्या की आशंका जताते हुए एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है।
पति के साथ विवाद के चलते काउंसिलिंग से लौट रही छपरौली क्षेत्र के एक गांव की महिला सोमवार को बीच रास्ते में प्रेमी के साथ बाइक पर सवार होकर शहर के छपरौली रोड स्थित एक होटल में पहुंच गई थी। वहां पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को बुला लिया था।
इसके बाद महिला और उसका प्रेमी होटल से कूद गए थे। महिला चली गई थी, जबकि आरोपित युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। पुलिस आरोपित युवक और होटल संचालक को कोतवाली ले गई थी। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर महिला का पति भी कोतवाली पहुंचा था और पत्नी पर बदचलनी का आरोप लगाया था।
इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि महिला के प्रेमी और हॉलीडे इन होटल के संचालक मनीष निवासी तुगाना के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग में कार्रवाई की है।
महिला का पति मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और बताया कि उसकी पत्नी के कई लोगों से नाजायज रिश्ते हैं। वह आए दिन उसे हत्या की धमकी दिलवाती है। उसकी पत्नी उसकी हत्या भी करवा सकती है। उसे न्याय दिलाया जाए। इस संबंध में उसने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र भी दिया है।
इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि महिला के प्रेमी और हॉलीडे इन होटल के संचालक मनीष निवासी तुगाना के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग में कार्रवाई की है।
महिला का पति मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और बताया कि उसकी पत्नी के कई लोगों से नाजायज रिश्ते हैं। वह आए दिन उसे हत्या की धमकी दिलवाती है। उसकी पत्नी उसकी हत्या भी करवा सकती है। उसे न्याय दिलाया जाए। इस संबंध में उसने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र भी दिया है।
