अहमदाबाद के इस स्कूल में कल वोट डालेंगे प्रधानमंत्री मोदी
By : नरेश ओझा
Update: 2024-05-06 12:51 GMT
अहमदाबाद सात मई को देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पीएम मोदी अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान करेंगे। फिलहाल, विद्यालय में मतदान व्यवस्था की तैयारी चल रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद से भाजपा के उम्मीदवार हैं। शाह के सामने कांग्रेस की सोनल पटेल मैदान में हैं। पटेल गुजरात महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष हैं। शाह ने 2019 में भी अहमदाबाद से जीत दर्ज की थी।