महिलाओं के खाते में कांग्रेस डालेगी एक लाख रुपए, राहुल गांधी ने गुमला में किया वादा

By :  vijay
Update: 2024-05-07 10:42 GMT
  • whatsapp icon

राहुल गांधी मंगलवार को झारखंड दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने पहले चाईबासा और फिर गुमला में सभा की. गुमला में राहुल गांधी ने कहा कि यहां वे हर गरीब महिला के बैंक खाते में कम से कम एक लाख रुपए खाते में डालेंगे. राहुल गांधी ने यहां से लोहरदगा से कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत के लिए वोट मांगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुमला में किसानों, आदिवासियों, महिलाओं और युवाओं के उत्थान की बात कही. उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों का अधिकार है. उन्होंने कहा कि अगर वे किसी बीजेपी नेता के पास जाकर ये कहेंगे तो उन्हें कहा जाएगा कि आप वनवासी हैं. लेकिन वे कहते हैं कि इन पर पहला हक आदिवासियों का है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी आदिवासियों की भाषा-संस्कृति को कुचलना चाहती है. जबकि कांग्रेस उनकी उनका संरक्षण करना चाहती है.

युवाओं को मरहम की कोशिश

गुमला में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं दुखती रग पर मरहम लगाने की कोशिश की. उन्होंने अपने संबोधन में सबसे ज्यादा युवाओं को तरजीह दी कहा कि हमारी सरकार बनी तो नौकरी का अधिकार देने. ग्रेजुएट के खाते में हर साल एक लाख रु. डालने और बेहतर काम करने वालों की नौकरी पक्की करने का वादा किया.

अग्निवीर खत्म करने की बात

राहुल गांधी ने कहा कि सेना में अग्निवीर सिस्टम को खत्म करेंगे. यह व्यवस्था सेना की नहीं बल्कि पीएम मोदी की ओर से थोपी गई है. ऐसा कैसे हो सकता है कि एक जवान की जान जाए तो उसे शहीद का दर्जा और अग्निवीर की जान जाए तो मौत. यह नहीं होगा. इस सिस्टम को हटाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी में भी कई खामियां हैं. सरकार बनी तो एक टैक्स सिस्टम बनाएंगे.

इंदिरा का आदिवासियों से गहरा लगाव

गुमला के बसिया में राहुल गांधी ने कहा कि उनके परिवार का आदिवासी समाज के साथ गहरा जुड़ाव रहा है. इंदिरा जी हमेशा आदिवासी समाज की चिंता करती थीं. हमारी सरकार बनी तो सरना कोड लागू कर देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मैं आपका सैनिक हूं. आप मुझे बताओ, मैं पूरी कोशिश करके आपका काम पूरा करुंगा. आपके जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ूंगा.

महिलाओं के देंगे एक लाख रुपए सालाना

राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो सबसे पहले गरीब परिवारों की एक लिस्ट बनेगी. इसमें हर परिवार की एक महिला के अकाउंट में एक लाख रुपए दिए जाएंगे. उनके अकाउंट में हर महीना 8 हजार 500 रुपए दिए जाएंगे. गुमला के बसिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

पहली नौकरी पक्की

वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे युवाओं के लिए ऐसी योजना लाएंगे कि उनकी पहली नौकरी पक्की मिलेगी. उन्होंने कहा कि ये नौकरी देश के अच्छे प्राइवेट संस्थानों में दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे सेना से अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे और सबके लिए एक जैसी नौकरी होगी.

अडानी या मोदी जी की सरकार बने या किसानों गरीबों की फैसला आपको करना है

अंत में राहुल गांधी ने कहा कि आपको निर्णय लेना है कि अडानी और मोदी जी सरकार बनानी है या किसान, गरीब, दलित, पिछड़ों की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. आपको बता दें कि पिछले दिनों गुमला के सिसई में पीएम मोदी ने चुनावी सभा की थी. .यह इलाका लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. वहीं राहुल गांधी ने गुमला के बसिया में जनसभा की. उन्होंने लोहरदगा से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत को जीताने की अपील की. राहुल गांधी के संबोधन के दौरान कई बार लोगों ने जमकर तालियां बजाई.

Similar News