साले से परेशान जीजा ने कर दी हत्या, पत्नी ने पकड़वाने में निभाई अहम भूमिका

Update: 2024-06-11 15:11 GMT

दिल्ली के रानीबाग इलाके में शराब पीकर अकसर झगड़ा करने से परेशान जीजा ने साले की चाकू गोदकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पंजाब के लुधियाना भाग गया। पुलिस ने तकनीकी जांच करते हुए पंजाब पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आठ जून को रानीबाग थाना पुलिस को भगवान महावीर अस्पताल से एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां पता चला कि घायल अर्जुन (25) को मृत घोषित कर दिया गया है। अर्जुन अपनी बहन और जीजा के साथ झुग्गी नंबर 30 सैनिक विहार में रहता था। घटना की चश्मदीद गवाह मृतक की बहन ने बताया कि झगड़े के दौरान उसके पति प्रकाश पनेरू (24) भाई को चाकू मारकर फरार हो गया। पुलिस ने उसके बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

निरीक्षक पुष्पेंद्र के नेतृत्व में पुलिस ने टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का विश्लेषण किया। पुलिस ने आरोपी के फोन को सर्विलांस पर लगाया और कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच की। जिसमें पता चला कि वारदात के बाद आरोपी ने पंजाब के लुधियाना में रहने वाले अपने चचेरे भाई से बात की है। साथ ही उसका लोकेशन लुधियाना जाने वाले रास्ते का मिला।

पुलिस टीम ने तुरंत टीम को लुधियाना के लिए रवाना कर दिया। पुलिस टीम आरोपी के चचेरे भाई के पास पहुंची। जहां से पता चला कि आरोपी का पिता ताजपुर स्थित राइस मिल में काम करते हैं। पिता के पास आरोपी के होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने वहां छापा मारा। जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने एक चाकू बरामद कर लिया। साथ ही खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका साला अर्जुन एक साल से उसके साथ झुग्गी में रहता था। वह कोई काम नहीं कर रहा था। इस बीच वह शराब पीने का आदी हो गया। शराब पीकर वह अक्सर झगड़ा करता था। कुछ दिन से वह दोस्तों को भी शराब पिलाने के लिए झुग्गी में लेकर आने लगा। इस बात को लेकर उनका झगड़ा होता था। इसके बाद उसने साले की हत्या की साजिश रची और उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी।

Similar News