बीएसएफ ने गुजरात से देश में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी व्यक्ति को किया गिरफ्तार

By :  vijay
Update: 2024-06-19 11:16 GMT
  • whatsapp icon

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव की स्थिति बनी रहती है। वहीं जम्मू-कश्मीर में हमले भी हो चुके हैं। इसी बीच एक गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी नागरिक को घुसते देखा गया है।

 सुबह तकरीबन 7:15 पर 30 वर्षीय एक पाकिस्तानी युवक अफजल को गुजरात के कच्छ जिले से भारत की सीमा पर लगी फेंसिंग पार कर रहा था। सीमा सुरक्षा बल ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

बीएसएफ के एक संतरी ने सुबह एक पाकिस्तानी युवक को विद्याकोट में सीमा पर लगी फेंसिंग को पार कर भारत की सीमा में घुसने की कोशिश करते देखा। संतरी से संदेश मिलने पर बीएसफ के जवान मौके पर पहुंचे और पाकिस्तानी युवक को हिरासत में ले लिया।

बीएसएफ अधिकारीने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम और उम्र बताई है। हालांकि उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। उससे पूछताछ जारी है।

Similar News