राहुल गांधी भारत नहीं ब्रिटेन के नागरिक...पीआईएल दाखिल, होगी सुनवाई

Update: 2024-06-21 19:23 GMT

रायबरेली से सांसद चुने गए राहुल गांधी के निर्वाचन को चुनौती दी गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में शुक्रवार को इस संबंध में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इस पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।

कर्नाटक के सामाजिक कार्यकर्ता विगनेश शिशिर ने यह याचिका अधिवक्ता अशोक पांडेय के माध्यम से दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि राहुल भारत के बजाय ब्रिटेन के नागरिक हैं। इस आधार पर उनका निर्वाचन रद्द करने की मांग की गई है।

याचिका में सूरत की एक अदालत से उन्हें दो साल की हुई सजा का भी जिक्र कर कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत वे सांसद चुने जाने के अयोग्य हैं।

Similar News