एक्ट्रेस दिशा पटानी के घर पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर, विदेशी पिस्टल बरामद
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के बरेली स्थित आवास पर गोलीबारी की घटना में शामिल दो आरोपी बुधवार को गाजियाबा में मुठभेड़ में मारे गए। मारे गए आरोपियों की पहचान रविंद्र और अरुण के रूप में हुई है, जो कि गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गिरोह से संबंध रखते हैं। इस बात की दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है।
दोनों आरोपियों की हुई मौत-दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने कहा कि पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद घायल हुए दोनों आरोपियों की मौत हो गई है। दरअसल, एसटीएफ की नोएडा इकाई और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में दोनों आरोपियों को रोका। पुलिस ने बताया कि संदिग्धों ने आगे बढ़ रही टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया