नौचंदी एक्सप्रेस हादसे की बड़ी साजिश टली: परियावां-अरखा रेलवे ट्रैक पर अराजकतत्वों ने स्लीपर रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की
प्रतापगढ़। मंगलवार रात परियावां और अरखा रेलवे स्टेशन के बीच अराजकतत्वों ने रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखकर नौचंदी एक्सप्रेस को पलटाने का प्रयास किया। ट्रेन का इंजन स्लीपर से टकराया, लेकिन **लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया**, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
लोको पायलट ने घटना की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद **ऊंचाहार आरपीएफ और जीआरपी की टीम** मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
**🚨 मुख्य बिंदु:**
* ट्रेन **प्रयागराज से सहारनपुर** जा रही थी।
* अराजकतत्वों ने पहले से ट्रैक पर स्लीपर बिछा रखा था।
* लोको पायलट की सतर्कता से **हादसा टल गया**।
* पुलिस और रेलवे सुरक्षा बलों ने **जांच शुरू कर दी**।
