अभ्यास के दौरान हादसा, चार से पांच जवानों के शहीद होने की आशंका

By :  prem kumar
Update: 2024-06-29 07:37 GMT

लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक नदी टी-72 टैंक डूब गया है। इसमें सेना के कुछ जवानों के शहीद होने की आशंका है। रक्षा अधिकारी के मुताबिक टी-72 टैंक के साथ नदी कैसे पार की जाती है? इसका यहां अभ्यास चल रहा था कि अचानक नदी में पानी बढ़ गया। नदी का प्रवाह काफी तेज हो गया। इसके कारण नदी के बीच पहुंचा टैंक बह गया। इस टैंक में चार से पांच जवान सवार थे। इस समय बचाव कार्य जारी है।

Similar News