भाई के बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी, कहा- कभी हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते...
सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हुई। इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बहस के दौरान उन्होंने एक ऐसा भाषण दिया। जिससे हंगामा खड़ा हो गया है। वहीं, पीएम मोदी राहुल गांधी भाषण का पीएम मोदी ने बीच में खड़े होकर विरोध किया। पीएम मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। वहीं, प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी का बचाव किया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने जो कहा, बीजेपी के लिए कहा है, हिंदू समाज को नहीं।
राहुल गांधी ने कहा, 'मोदीजी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है। हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है। हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत, आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए।
सभी ग्रंथों में अहिंसा की बात कही गई’
कांग्रेस नेता ने कहा, जो लोग अपने को हिंदू कहते है और वो 24 घंटा हिंसा और नफरत फैलाते हैं। आप हिंदू हो ही नहीं।”राहुल गांधी ने अपने संबोधन में गुरु नानक देव और जीसस क्राइस्ट की तस्वीरें भी दिखाईं। कुरान का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, कुरान में लिखा है- डरना नहीं है। जबकि जीसस का भी कहना है डरो मत, डराओ मत। सभी ग्रंथों में अहिंसा की बात कही गई है। सभी ने अहिंसा की बात की है और सभी ने डर मिटाने की बात की है।