पटना से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट का एसी खराब होने के कारण यात्रियों ने किया हंगामा

By :  vijay
Update: 2024-07-09 06:03 GMT

एसी बंद होने के कारण यात्रियों की हालत खराब होने लगी। शिकायत के बाद भी जब एसी ऑन नहीं हुआ तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति ऐसी हो गई कि यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा।पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं कई यात्री विमान से ही उतर गए। कारण यह था कि उमस भरी गर्मी में विमान का एसी खराब हो गया। विमान के अंदर बैठे यात्री परेशान हो गए। कई बार एसी ऑन करने के लिए कहा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कुछ देर बात जानकारी मिली कि विमान का एसी ही खराब हो गया है। इसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। स्थिति ऐसी हो गई कि यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा।

यात्रियों ने राहत की सांस ली

बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम पटना से हैदराबाद जाने वाले फ्लाइट (6 ई 6223) में 157 यात्री बैठे थे। एसी बंद होने के कारण यात्रियों की हालत खराब होने लगी। शिकायत के बाद भी जब एसी ऑन नहीं हुआ तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों की शिकायत को इंडिगो ने गंभीरता से लिया और फौरन एसी ठीक करवा दी। यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद देर रात 12:36 बजे विमान को ठीककर यात्रियों को रवाना किया गया। यह विमान सोमवार रात करीब सवा दो घंटे लेट से पटना एयरपोर्ट पर रात 10 बजे उतरा ही था। 10:30 बजे यात्री हैदराबाद जाने के लिए सवार हुए थे लेकिन एसी खराब होने के कारण वह हंगामा करने लगे।

Similar News