प्रधानमंत्री मोदी आज नई दिल्‍ली में अर्थशास्त्रियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे

By :  vijay
Update: 2024-07-11 06:38 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्‍ली में प्रसिद्ध अर्थशास्त्रियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। वे आगामी केंद्रीय बजट के लिए उनके विचार और सुझाव लेंगे। इस बैठक में अर्थशास्त्रियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ भागीदारी करेंगे। इस बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और अन्‍य सदस्‍य भी शामिल होंगे।

संसद का बजट सत्र इस महीने की 22 तारीख को शुरू होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी। यह नरेन्‍द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा। पिछले महीने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि यह बजट भविष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए सरकार की दूरगामी नीतियों का एक प्रभावी दस्‍तावेज होगा। उन्‍होंने कहा कि इस बजट में प्रमुख आर्थिक और सामाजिक सरोकारों के साथ कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे। लोकसभा चुनावों के कारण इस महीने फरवरी में एक अंतरिम बजट पेश किया गया था। 

Similar News