प्रेमी के साथ घर में पकड़ी गई पत्नी ने पहले तो पीटा पति को फिर। ..मार कर ड्रम में पेक करने की दी धमकी,थाने पहुंचा पीड़ित

Update: 2025-04-14 04:58 GMT
प्रेमी के साथ घर में पकड़ी गई पत्नी ने पहले तो पीटा  पति को फिर। ..मार कर ड्रम में पेक करने की दी धमकी,थाने पहुंचा पीड़ित
  • whatsapp icon

 एटा।मेरठ की घटना की तर्ज पर एक ओर महिला ने अपने  पेटा कारोबारी पति को काटकर ड्रम में पैक करने की  धमकी दे डाली। पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ  घर में ही पकड़ लिया था। प्रेमी-प्रेमिका ने पति की पिटाई भी की। इसके बाद पति तहरीर लेकर थाने पहुंचा और पुलिस से बचाने की गुहार लगाई।

घटना अवागढ़ क्षेत्र की है। क्षेत्र का रहने वाला रामदत्त आगरा में पेठा का काम करता है। उसके पांच बच्चे जिनमें तीन लड़की व दो लड़के हैं। एक लड़की की शादी भी कर दी है। दो पुत्र और पुत्री पत्नी के साथ घर पर रहते हैं।

रात को घर पहुंचा तो दोनों आपत्तिजनक अवस्था में मिले

युवक का कहना है कि 11 अप्रैल को वह आगरा से काम करके रात 12 बजे अपने घर आया था तो उसकी पत्नी व उसका प्रेमी घर पर आपत्तिजनक अवस्था में मिले। जब दोनों को टोका तो दोनों ने रामदत्त की पिटाई कर दी। उसका गला भी दबाया। पत्नी ने धमकी दी कि तेरे टुकड़े करके मेरठ की तरह ड्रम में पैक कर देंगे।

Tags:    

Similar News