जोधपुर के बाद भोपाल में भी भर्ती दौड़ में मौत, फिनिश लाइन पार करते ही गिरा युवक

Update: 2025-08-24 17:42 GMT



भोपाल। सेना भर्ती में जोधपुर में दौड़ के दौरान हुई मौत के बाद अब भोपाल में भी एक युवक की जान चली गई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की कांस्टेबल भर्ती की दौड़ पूरी करने के कुछ ही क्षण बाद 24 वर्षीय सुनील गुर्जर अचानक गिर पड़ा।

सुनील ने निर्धारित 25 मिनट के मुकाबले 22 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर ली थी। लेकिन फिनिश लाइन पार करते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। भर्ती स्थल पर मौजूद सीआईएसएफ की मेडिकल टीम ने तत्काल उपचार कर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां करीब 9 घंटे तक चले इलाज के बावजूद उसने दम तोड़ दिया।

डॉक्टरों ने मौत का कारण दिल का दौरा और ब्रेन डेड बताया है। गुना जिले के चाचौड़ा क्षेत्र के बोड़दा गांव निवासी सुनील भर्ती में शामिल होने भोपाल आया था। उसके साथ परीक्षा में शामिल दोस्त बनवारी ने बताया कि सुनील पूरी तरह फिट नजर आ रहा था, लेकिन दौड़ खत्म करने के कुछ ही मिनट बाद उसकी हालत गंभीर हो गई।

 

Similar News