हाईवे पर कार और कैंटर में भिड़ंत, आग लगने से पांच लोगों की मौत

Update: 2025-09-23 05:17 GMT



अलीगढ़। जिले में मंगलवार तड़के कानपुर हाईवे पर गोपी ओवरब्रिज के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 5:45 बजे एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में कार सवार चार लोगों और कैंटर चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

कार में सवार एक अन्य व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।

गलत दिशा बनी हादसे की वजह

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार अलीगढ़ से कानपुर की ओर जा रही थी और अचानक डिवाइडर पार करते हुए गलत दिशा में कैंटर से भिड़ गई। आशंका जताई जा रही है कि चालक को नींद आ गई थी या वाहन अचानक असंतुलित हो गया।

दमकल देर से पहुंची, मचा हाहाकार

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दमकल की गाड़ियां काफी देर से मौके पर पहुंचीं, तब तक वाहन पूरी तरह जल चुके थे। शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात अमृत जैन और आसपास के थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


Similar News