त्योहारों पर जनरल बनकर चलेंगे स्पेशल ट्रेनों के स्लीपर कोच, रेलवे ने क्यों लिया ये फैसला?
त्योहारी सीजन और भीड़ बढ़ने पर जनरल डब्बे में धक्का-मुक्की की रोकथाम का रेलवे ने विकल्प ढूंढ़ लिया है। ऐसी स्थिति में स्पेशल ट्रेनों के आरक्षित स्लीपर कोच जनरल बनकर चलेंगे।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड से इसकी अनुमति नहीं लेनी होगी। रेल महाप्रबंधक इससे जुड़ा निर्णय ले सकेंगे। रेलवे बोर्ड के निदेशक यात्री विपणन प्रवीण कुमार ने सभी जोनल रेलवे को पत्र जारी कर दिया है।
यह है रेलवे बोर्ड का आदेश
रेल मंत्रालय ने अब क्षेत्रीय रेलवे के महाप्रबंधकों को विशेष रेलगाड़ियों के स्लीपर श्रेणी के डिब्बों को अनारक्षित स्लीपर श्रेणी या अनारक्षित/आरक्षित द्वितीय श्रेणी में बदलने का निर्णय लेने का अधिकार देने का निर्णय लिया है।
इसका उपयोग केवल त्योहारों की भीड़, मेला अवधि, अप्रत्याशित यातायात वृद्धि, गर्मी या सर्दियों की भीड़ जैसी चुनिंदा अवधियों के दौरान ही किया जाएगा। विशेष अनारक्षित रेलगाड़ियां चलाने के लिए संबंधित क्षेत्रीय रेलवे के पास अनारक्षित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे उपलब्ध नहीं होने पर स्लीपर कोच का उपयोग किया जा सकेगा।