तेज बारिश ने रोकी सियासी उड़ान! राहुल-इमरान प्रतापगढ़ी फंसे, तेजस्वी ने फोन से किया संबोधित

Update: 2025-10-31 02:30 GMT



पटना। बिहार में गुरुवार को मूसलाधार बारिश ने नेताओं की सियासी उड़ानें थाम दीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की चुनावी रैलियां मौसम की मार झेलती नजर आईं।

तेज बारिश और खराब विजिबिलिटी के कारण राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। उन्हें नालंदा और शेखपुरा की सभाओं के लिए सड़क मार्ग से जाना पड़ा।

उधर, तेजस्वी यादव को भी अपने कार्यक्रमों में बदलाव करना पड़ा। बिहारीगंज और आलम नगर में तय सभाओं को उन्होंने मंच से नहीं, बल्कि फोन पर संबोधित किया।

वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे पिछले एक घंटे से पूर्णिया एयरपोर्ट पर फंसे हैं। लगातार बारिश के कारण उनके हेलीकॉप्टर को टेकऑफ की अनुमति नहीं मिल पा रही है।

राजनीतिक हलचल के बीच मौसम ने नेताओं की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है — जिससे बिहार की चुनावी हवा भी फिलहाल थोड़ी थमी सी दिख रही है।

 

Tags:    

Similar News