बांग्लादेश में चुनाव से पहले मीडिया पर हमला, पत्रकारों को जिंदा जलाने की कोशिश

Update: 2025-12-24 05:13 GMT



बांग्लादेश में फरवरी 2026 में होने वाले राष्ट्रीय चुनाव से पहले हालात तेजी से तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। राजनीतिक उथल पुथल के बीच अब पत्रकारों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। राजधानी ढाका में मीडिया संस्थानों पर हमलों और धमकियों के कारण डर का माहौल बन गया है।

19 दिसंबर को ढाका में देश के प्रमुख अखबार प्रोथोम आलो और द डेली स्टार के कार्यालयों पर भीड़ ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले जमकर तोड़फोड़ की और फिर इमारत में आग लगा दी। इस दौरान दो दर्जन से अधिक मीडियाकर्मी अंदर फंस गए और उनकी जान पर बन आई।

द डेली स्टार के एक वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि उस रात उन्हें यह भरोसा नहीं था कि वे जिंदा बाहर निकल पाएंगे। उनका कहना है कि यह हमला किसी एक घटना तक सीमित नहीं है बल्कि आगे और भी खतरनाक हालात बन सकते हैं। आग लगने के बाद पूरी इमारत धुएं से भर गई, जिससे कर्मचारियों को जान बचाने के लिए छत पर भागना पड़ा।

घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों और सेना की मदद से करीब 28 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें अधिकांश पत्रकार थे। प्रेस स्वतंत्रता से जुड़ी संस्थाओं का कहना है कि हमलावरों का मकसद पत्रकारों को जिंदा जलाने जैसा था। आरोप यह भी है कि भीड़ ने बचाव कार्य में जुटी आपातकालीन टीमों को रोकने की कोशिश की।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया से जुड़े एक रिपोर्टर ने बताया कि हमलावर सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन पत्रकार किस विचारधारा के पक्ष में लिखता है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े या उदार सोच रखने वाले पत्रकारों को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है।

चुनाव से पहले मीडिया पर इस तरह के हमलों ने बांग्लादेश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक माहौल को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।

Similar News