मलकानगिरी में 22 माओवादियों का सामूहिक आत्मसमर्पण, 2025 का सबसे बड़ा मामला

Update: 2025-12-23 10:32 GMT




ओडिशा के माओवाद प्रभावित मलकानगिरी जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले में सक्रिय रहे 22 माओवादियों ने एक साथ आत्मसमर्पण कर हिंसा का रास्ता छोड़ने का फैसला किया। इसे वर्ष 2025 में ओडिशा का अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक माओवादी आत्मसमर्पण माना जा रहा है।

आत्मसमर्पण करने वालों में संगठन के एक डिवीजनल कमेटी सदस्य, छह एरिया कमेटी सदस्य और 15 साधारण पार्टी सदस्य शामिल हैं। सभी ने मलकानगिरी जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस के समक्ष हथियार और विस्फोटक सामग्री जमा कराई।

पुलिस को कुल नौ हथियार सौंपे गए, जिनमें ए के 47, आईएनएसएएस, एसएलआर और 303 राइफल शामिल हैं। इसके साथ ही 150 राउंड गोलियां, 13 टिफिन बम, लगभग 20 किलो विस्फोटक, जिलेटिन स्टिक, कोडेक्स वायर और माओवादी साहित्य भी बरामद किया गया।

आत्मसमर्पण कार्यक्रम में ओडिशा पुलिस महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह सफलता सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई, सरकार की विकास योजनाओं और प्रभावी पुनर्वास नीति का परिणाम है।

डीजीपी खुरानिया ने कहा कि सरकार समाज की मुख्यधारा में लौटने वाले सभी माओवादियों का स्वागत करती है और अब भी भूमिगत जीवन जी रहे माओवादियों से हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने की अपील की।

Similar News