गुजरात में 27 करोड़ की 56 किलो चरस जब्त

Update: 2024-06-15 13:45 GMT

द्वारका। गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले से पुलिस ने शनिवार को 56 किलो चरस जब्त की। मार्केट में इसकी कीमत 27 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस टीमों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान तटीय क्षेत्र से 64 पैकेट लावारिस चरस बरामद की गई। यह इस क्षेत्र में एक हफ्ते में तीसरी बड़ी जब्ती है। पुलिस ने पिछले सप्ताह देवभूमि द्वारका जिले में तीन अलग-अलग जगहों से चरस जब्त की है।गोरिंजा और चंद्रभागा के तटीय क्षेत्रों से हाई क्वालिटी वाली चरस के 55 पैकेट बरामद किए गए।

अहमदाबाद पुलिस ने एक अलग अभियान में एसजी हाईवे क्षेत्र से 98 हजार रुपये की कीमत का 9.801 ग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नंद किशोर यादव के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान नंद किशोर यादव ने बताया कि नेपाल का रहने वाला रमेश गांजा की सप्लाई करता है। क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर मादक पदार्थ तस्करी में शामिल नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Similar News