पिकअप पलटने से, 3 श्रमिकों की मौत, 13 घायल

Update: 2024-12-31 08:36 GMT

उज्जैन: महिदपुर रोड क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। 13 अन्य श्रमिक घायल हो गए। पिकअप वाहन से मजदूर डेलची से महिदपुर रोड रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान वाहन पलटने से हादसा हुआ। सभी घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना मंगलवार सुबह 9.30 बजे डेलची-बंजारी मार्ग पर हुई। पिकअप वाहन में 35 से अधिक मजदूर सवार थे। ओवरलोडिंग के कारण दुर्घटना हुई

महिदपुर रोड पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में कंचनबाई पति रामलाल, बलराम पिता रामलाल उम्र 15 साल, जशोदा पति गोवर्धन की मौके पर ही मौत हो गई। 13 घायल मजदूरों को जिला अस्पताल उज्जैन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है

दुर्घटना होता देख बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को निकाला और पुलिस को सूचना दी। 

Similar News