*मेक्सिको की फातिमा बोश ने खिताब पर किया कब्जा, भारत की मणिका विश्वकर्मा टॉप-30 में रहीं सीमित**
मेक्सिको की खिलाड़ी फातिमा बोश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि भारत की मणिका विश्वकर्मा टॉप तीस में जगह बनाकर अभियान समाप्त करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में बोश ने आक्रामक खेल दिखाते हुए विपक्षियों को पछाड़ा और टूर्नामेंट की चैंपियन बनीं।
भारतीय खिलाड़ी मणिका विश्वकर्मा ने शुरुआती दौर में बेहतरीन लय दिखाई और लगातार अच्छी जीतें दर्ज कीं, लेकिन निर्णायक चरण में उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। मजबूत मुकाबलों के बीच वह टॉप तीस तक अपने आपको बनाए रखने में सफल रहीं, जो उनके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।