तुर्की में धमाका, 5 लोगों की मौत, 63 घायल

By :  prem kumar
Update: 2024-07-01 12:00 GMT

तुर्की   में रविवार को भीषण धमाके का मामला सामने आया है। तुर्की के पश्चिमी प्रांत इज़मिर में रविवार को दोपहर करीब 2 बजकर 43 मिनट पर यह धमाका हुआ। मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है कि धमाके की वजह क्या रही? जानकारी के अनुसार यह धमाका एक रेस्टोरेंट में लगे इंडस्ट्रियल प्रोपेन टैंक में हुआ जिससे न सिर्फ वो रेस्टोरेंट क्षतिग्रस्त हुआ, बल्कि आसपास की 11 इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

 तुर्की में हुस इस धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई है। 63 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि सभी को ज़्यादा चोट नहीं आई और करीब 40 लोगों को तो अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।

Similar News