कन्नौज में ताजिया देख रहे लोगों पर टूटकर गिरा छज्जा, एक बच्चे की मौत; 50 लोग घायल

By :  vijay
Update: 2024-07-17 19:05 GMT

कन्नौज जिले में दसवीं मुहर्रम का जुलूस देखने के दौरान एक मकान का छज्जा गिर गया। मलबे में दबकर एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। इनमें 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सकरावा थाना क्षेत्र के मोहल्ला सैयदबाड़ा से मुहर्रम पर ताजियों का जुलूस उठता है। बुधवार शाम सात बजे लोगों की भीड़ के साथ ताजिये महज 100 कदम की दूरी तय कर पाए थे।

मोहल्ला निवासी वकील के मकान के छज्जे पर लगभग 50 महिलाएं व बच्चे ताजिया देखने के लिए मौजूद थे, जबकि 100 से ज्यादा लोग छज्जे के नीचे खड़े थे। ताजिये दरवाजे तक पहुंचने ही वाले थे कि अचानक छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे 50 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद जुलूस जहां का तहां रुक गया। छज्जा गिरते ही चीखपुकार मच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया।

Dनिजी वाहनों से घायलों को सीएचसी सौरिख, सौ शैया अस्पताल छिबरामऊ व निजी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया। सीएचसी सौरिख में सैयदबाड़ा मोहल्ला निवासी गुफरान के पुत्र रुसान (12) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना डीएम शुभ्रांत शुक्ला, एएसपी संसार सिंह, एसडीएम उमाकांत तिवारी, तहसीलदार अभिनव वर्मा, सीओ ओमकार नाथ शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल लिया। मलबा हटवाने के बाद ताजियों को करबला तक पहुंचाकर सुपुर्द-ए-खाक करवाया गया।

Similar News