चलती कार में लगी आग, कांच तोड़कर निकला पति, जीवनसाथी के सामने पत्नी की जिंदा जलकर मौत

By :  vijay
Update: 2024-06-15 11:47 GMT

सारण के तरैया इलाके में एक महिला की मौत हो गई। वह कार में बैठी थी। अचानक गाड़ी में आग लग गई। जब तक महिला बाहर निकल पाती तब तक पूरे कार में आग फैल गई। पूरी तरह झुलसने से महिला की मौत हो गई। वह अपने पति के साथ अयोध्या से प्रभुश्रीराम का दर्शन कर लौट रही थी। तरैया थाना क्षेत्र के एसएच 73 बगही गांव के पास अचानक कार में आग लग गई। आननफानन में महिला के पति किसी तरह वाहन से बाहर निकल गया। वह अपनी पत्नी को निकालने की कोशिश कर ही रहा था कि पूरे कार में आग फैल गई। इसकी चपेट में वह भी आ गया। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा।




 


दीपक का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग जब तक मदद के लिए पहुंचे तब तक कार पूरी तरह जलकर चुकी थी। मृत महिला की पहचान सारण जिला के अवतार नगर थाना क्षेत्र पकवालिया गोराई पुर गांव निवासी दीपक कुमार राय की पत्नी सोनी देवी (30) के रूप में हुई। इस घटना के संबंध में तरैया थाने की पुलिस ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के बगही गांव के समीप वाहन में आग लगने से एक दंपती घायल हो गए थे। इसमें घटना स्थल पर पत्नी की मौत हो गई है। जबकि पति बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जिसका इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा है।


सेंट्रल लॉक होने के कारण कार का गेट नहीं खुल पाया

पति दीपक कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ राम लला का दर्शन करने अयोध्या के लिए गया था। जहां शुक्रवार को भगवान का दर्शन कर शाम में अपने घर के लिए निकला था। उस समय तक तो सब कुछ सामान्य था। लेकिन, सुबह के लगभग चार बजे जैसे ही पानापुर से तरैया की ओर गाड़ी बढ़ी तो अचानक गाड़ी गर्म होकर धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय सोनी देवी गाड़ी के पीछे वाली सीट पर सोई हुई थी। दीपक ने बताया कि सेंट्रल लॉक होने के कारण कार का गेट नहीं खुल पाया। इसके बाद मैं किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकला। लेकिन, आग इतनी भयावह थी कि पत्नी को बचाने में नाकामयाब रहा। 

Similar News