बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग आज

Update: 2025-11-10 19:13 GMT

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानि 11 नवंबर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण की 121 सीटों पर वोटिंग 6 नवंबर को हुई थी। दूसरे चरण में 20 जिलों में वोटिंग होगी। 11 नवंबर को सुबह 7 से वोटिंग शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी। दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि पहले की तुलना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। इस चरण के कई जिले अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं से सटे हैं। ऐसे में अधिक पुलिसबलों की तैनाती की गई है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी।

नीतीश सरकार के मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

दूसरे चरण की 122 सीटों पर 1302 प्रत्याशियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। महागठबंधन और एनडीए के कई प्रमुख चेहरों की किस्मत भी 11 नवंबर को EVM में कैद होगी। वहीं 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। दूसरे चरण में नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें सुपौल से विजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णानंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान शामिल हैं।

 

Similar News