टिहरी। सोमवार दोपहर को टिहरी जिले के कुंजापुरी-हिंडोलाखाल मार्ग पर एक बस खाई में गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी आपदा नियंत्रण कक्ष टिहरी को मिली, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ को तुरंत मौके पर भेजा गया।
**हादसे का विवरण**
एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी और इसके परखच्चे उड़ गए थे। टीमों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मौके पर पांच लोगों के शव और घायलों को देख स्थानीय लोग और बचावकर्मी स्तब्ध रह गए।
एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी और एसडीआरएफ मुख्यालय से कुल पांच टीमें घटनास्थल पर भेजी गईं। स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की।
**मृतकों और घायलों की जानकारी**
हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश और चार को श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार अन्य 17 लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
प्रशासनिक कार्रवाई
घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी जा रही है। पुलिस और प्रशासन ने घायलों का इलाज सुनिश्चित किया और घटनास्थल से बस के अवशेष हटाने का काम शुरू कर दिया है। इस हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
