कांग्रेस का एआई वीडियो विवाद मोदी को चाय बेचते दिखाया भाजपा ने कहा जनता इसे माफ नहीं करेगी
कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक एआई से बना वीडियो साझा किया जिसमें उन्हें चाय बेचते हुए दिखाया गया है। वीडियो में मोदी के हाथ में चाय की केतली और ग्लास नजर आते हैं और वह ऊंची आवाज में चाय बोलो चाय चाहिए कहते दिखाई देते हैं। वीडियो में रेड कारपेट पर चलते उनके पीछे भारत सहित कई देशों के झंडे नजर आते हैं जिनमें भाजपा का झंडा भी शामिल है।
इस वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक ने पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा अब ई कौन किया बे। वीडियो सामने आते ही भाजपा की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे शर्मनाक करार दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि नामदार कांग्रेस ओबीसी समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती। उनके मुताबिक जनता ऐसे व्यमोफोटो से वहार को कभी माफ नहीं करेगी।