किश्तवाड़ मुठभेड़: आतंकियों के हमले में सेना के 7 जवान घायल, 'ऑपरेशन त्राशी-1' के तहत घेराबंदी जारी
किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी जंगली इलाके सोनार में रविवार दोपहर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। इस गोलीबारी और आतंकी हमले में सेना के 7 जवान घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर होने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया है।
'ऑपरेशन त्राशी-1' के दौरान हुई झड़प
सेना की व्हाइट नाइट कोर को सोनार इलाके के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद 'ऑपरेशन त्राशी-1' शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और ग्रेनेड से हमला किया। अधिकारियों का अंदेशा है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हो सकते हैं।
ड्रोन और स्निफर डॉग्स से तलाश जारी
मुठभेड़ वाली जगह पर फिलहाल 2 से 3 आतंकियों के घिरे होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। दुर्गम इलाका होने के कारण आतंकियों की सटीक लोकेशन का पता लगाने के लिए आधुनिक ड्रोन कैमरों और स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है।
संयुक्त अभियान में जुटी टीमें
आतंकियों के सफाए के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ (CRPF) के जवान संयुक्त रूप से मोर्चा संभाले हुए हैं। सेना के आला अधिकारी स्थिति पर पैनी नजर रख रहे हैं और अतिरिक्त कुमुक मौके पर भेज दी गई है।
ग्रामीण इलाकों की हर बड़ी घटना और कानून व्यवस्था से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
