सुरक्षा कारणों से इंडिगो की उड़ान लखनऊ डायवर्ट, दिल्ली से बागडोगरा जा रहा था विमान

Update: 2026-01-18 16:30 GMT

नई दिल्ली |दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रही इंडिगो की एक उड़ान को रविवार को अचानक लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया। विमान में सुरक्षा संबंधी खतरे की सूचना मिलने के बाद यह फैसला लिया गया। एयरलाइन ने बताया कि उड़ान संख्या 6E 6650 में यह दिक्कत सामने आई थी, जिसके बाद आवश्यक जरूरी कदम उठाए गए और विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी 222 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

सुरक्षा एजेंसियों को दी गई सूचना

अधिकारियों के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 8.46 बजे उड़ान संख्या 6E 6650 को बम की धमकी मिली। इसके बाद सुबह 9:17 बजे विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एयरलाइन ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लैंडिंग के बाद विमान को तुरंत एक अलग जगह (आइसोलेशन बे) ले जाया गया। वहां बम निरोधक दस्ते ने जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। जांच के दौरान एक टिश्यू पेपर मिला, जिस पर हाथ से लिखा था- 'प्लेन में बम'। फिलहाल विमान की जरूरी सुरक्षा जांच की जा रही है और एयरलाइन इसमें प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही है।


यात्रियों का रखा जा रहा ख्याल

एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को होने वाली परेशानी कम करने की कोशिश की जा रही है। उन्हें जलपान कराया जा रहा है और स्थिति के बारे में लगातार जानकारी दी जा रही है। इंडिगो ने जोर देकर कहा कि यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मामले की आगे की जांच चल रही है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होगी। फिलहाल हवाईअड्डे पर कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह सामान्य है।

Similar News