एक अपडेट और पूरी दुनिया ठप! Microsoft के सर्वर में आई गड़बड़ी पर CEO सत्या नडेला ने दिया बयान, बताई वजह

Update: 2024-07-19 18:11 GMT

नई दिल्ली। टेक जगत की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर (Microsoft outage) गुरुवार को अचानक ठप हो गया। वहीं, इस आउटेज के कारण दुनियाभर के तमाम यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कंपनी के सर्वर में आई खराबी का असर भारत समेत विश्व को देखने को मिला है।, माइक्रोसॉफ्ट में आई इस परेशानी के बाद कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि क्यों पूरी दुनिया एकाएक ठप हो गई थी। माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के बाद नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि कल, क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया था, जिसने दुनियाभर में आईटी सिस्टम को प्रभावित करना शुरू कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक स्तर पर आए इस परेशानी से हम बखूबी अवगत हैं और ग्राहकों को उनके सिस्टम को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन वापस लाने के लिए क्राउडस्ट्राइक को टेक्निकल सपोर्ट मुहैया करा रहे हैं।

Similar News