विकास केंद्रित नीतियों के साथ तैयार रहें राज्य, नरेंद्र मोदी ने PM बनने से पहले कहे दी बात

Update: 2024-06-07 17:12 GMT
विकास केंद्रित नीतियों के साथ तैयार रहें राज्य, नरेंद्र मोदी ने PM बनने से पहले कहे दी बात
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। प्रधानमत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल विधिवत शुरू होने के पहले ही नरेन्द्र मोदी ने साफ कर दिया है कि देश के विकास के लिए उनकी भावी सरकार टीम इंडिया की भावना के साथ ही आगे बढ़ेगी यानी राज्य और केंद्र मिलकर विकसित भारत के संकल्प को साकार करेंगे।राजग सांसदों को संबोधित करते हुए मोदी ने सभी राज्यों से विकास को बढ़ावा देने वाली नीतियों के साथ तैयार रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया से देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी निवेश की अपार-असीमित संभावनाएं हैं, जिनका लाभ उठाया जाना जरूरी है

Similar News